April 11, 2025

कसडोल नगर पंचायत कांग्रेस मुक्त , भाजपा का परचम लहराया

IMG-20250215-WA0027

कसडोल। 15 फरवरी। नगर पंचायत कसडोल के भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी नागेश्वर प्रसाद साहू सहित कुल 15 वार्डो में 12 भाजपा पार्षदों ने जीत हासिल कर भाजपा का परचम लहराया है। वही तीन वार्डो में निर्दलीयों ने जीत हासिल किया है। अर्थात नगर अध्यक्ष सहित सभी 15 वार्डो में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है जबकि यहां कांग्रेस का विधायक रहते हुए भी नगर पंचायत कसडोल कांग्रेस मुक्त हो गया है। जिससे विपक्षी दल शब्द ही यहां लुप्त हो गया है।


यहां नगर पंचायत में भाजपा की एकतरफा जीत होने पर नव निर्वाचित अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद साहू एवं सभी भाजपा पार्षदों नीरज साहू , अजय साहू, दशरथ पैकरा, चंद्रिका वैष्णव, भानु प्रताप साहू, सुंदर लाल साहू, भगवती साहू, रामाधार धीवर, पुनेश्वर नाथ मिश्रा, मंजू बंजारे, सुदीप मानिकपुरी एवं शकुंतला पटेल , संतोष भारती निर्दलीय , श्रीमती श्री यादव निर्दलीय एवं संजय साहू ने मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए बाजे गाजे के साथ मां महामाया मंदिर, चंडी मंदिर एवं बगदेवी मंदिर का दर्शन कर नगर विकास के लिए आशीर्वाद मांगा । तत्पश्चात सभी नव निर्वाचित पार्षदों ने अपने समर्थकों के साथ वार्डो में घूम घूम कर घर घर जाकर मतदाताओं का आभार जताया। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 13 डॉ अंबेडकर के भाजपा पार्षद मंजू बंजारे ने भी अपने वार्ड वासियों के साथ घर घर जाकर मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए दिखा ।
यहां भाजपा की एक तरफा जीत को यहां की जनता महतारी वंदन एवं धान की एकमुश्त बोनस का जादू चल गया कह रहे हैं तथा लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की जीत के रूप में देख रहे हैं साथ ही कांग्रेस की करारी हार से कांग्रेसियों में मायूसी छाई हुई है।