February 23, 2025

किसे मिलेगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान? नए पीसीसी चीफ की सुगबुगाहट

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव में हार के बाद प्रदेश कांग्रेस में घमासान मचा है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को बदलने के लिए हाईकमान पर दबाव बना है। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल की पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात हुई है। इससे परे पूर्व मंत्री डॉ.शिव डहरिया, और अमरजीत भगत भी दिल्ली गए हैं। महाराष्ट्र, और ओडिशा में प्रदेश अध्यक्ष बदला जा चुका है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में हार के बाद से प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को बदलने की मांग उठ रही है। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की बुरी हार के बाद अध्यक्ष बदलने के लिए दबाव बना है। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा सहित कई नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष बैज को बदलने की मांग खुले तौर पर की है। इन सबके बीच बदलाव पर चर्चा भी शुरू हो गई है। इसके बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल की दिल्ली में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात हुई। पूर्व सीएम ने मुलाकात पर फेसबुक पर लिखा कि राहुल गांधी के देश की राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई है।