February 27, 2025

भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी को सौंपा ‘नराकास, राजभाषा’ का प्रथम पुरस्कार

भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी सभागार में दिनांक 25 फरवरी 2025 को आयोजित एक समारोह में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार ने निदेशक प्रभारी (भिलाई इस्पात संयंत्र) एवं अध्यक्ष (नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग) श्री अनिर्बान दासगुप्ता को ‘नराकास, राजभाषा सम्मान’ का प्रथम पुरस्कार की शील्ड भेंट की।
उल्लेखनीय है कि, जयपुर, राजस्थान में विगत 17 फरवरी 2025 को आयोजित मध्य, पश्चिम एवं उत्तर क्षेत्रों के संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग को भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (मध्य), भोपाल द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए मध्य क्षेत्र का ‘नराकास राजभाषा सम्मान, प्रथम पुरस्कार’ प्रदान किया गया था।
जयपुर कन्वेंशन एण्ड एक्जीबिशन सेंटर, सीतापुरा, सांगानेर, जयपुर, राजस्थान में मुख्य अतिथि, मुख्यमंत्री (राजस्थान) श्री भजनलाल शर्मा के करकमलों द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग की ओर से कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार ने यह पुरस्कार ग्रहण किया था। जहाँ उनके साथ भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) श्री सौमिक डे तथा उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन-राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी भी उपस्थित थे। समारोह के विशिष्ट अतिथि, गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री नित्यानंद राय के करकमलों द्वारा महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) एवं सचिव (नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग) श्री सौमिक डे को उनके सराहनीय कार्यों के लिए ‘प्रशस्ति पत्र’ प्रदान किया गया था।
निदेशक प्रभारी (भिलाई इस्पात संयंत्र) एवं अध्यक्ष (नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग) श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने इस पुरस्कार का श्रेय नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग के सदस्य संस्थानों को दिया और कहा कि यह पुरस्कार भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (मध्य), भोपाल की प्रेरणा और मार्गदर्शन तथा उनकी ओर से प्राप्त दिशा-निर्देशों का सदस्य संस्थानों द्वारा अनुपालन का परिणाम है।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए. के. चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एम.आर.डी.) श्री सुशील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एस.एम.एस.-2) श्री सुशांत कुमार घोषाल, मुख्य महाप्रबंधक (एस.एम.एस.-2) श्री प्रमोद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (ए. एंड डी.) श्री रविशंकर, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) श्री अयन कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (निदेशक प्रभारी सचिवालय) श्री अतुल नौटियाल, महाप्रबंधक (निदेशक प्रभारी सचिवालय) श्री आनंद कुमार सिंह, महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) श्री सौमिक डे, उप महाप्रबंधक, (कार्यपालक निदेशक-मानव संसाधन सचिवालय) श्री राजीव कुमार, सहायक महाप्रबंधक (निदेशक प्रभारी सचिवालय) श्री वी. कुमार, सहायक महाप्रबंधक (निदेशक प्रभारी सचिवालय) श्री मनोज कुमार, उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे।
———