February 27, 2025

नेहरू आर्ट गैलरी में सुरक्षा पेंटिंग्स की विशेष प्रदर्शनी उद्घाटित

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित नेहरू आर्ट गैलरी में, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा सप्ताह के दौरान बनाई गई पेंटिंग्स और पोस्टर प्रतियोगिता के चयनित चित्रों की दो दिवसीय विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 25 फरवरी 2025 को मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2, बीएसपी) श्री एस के घोषाल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। यह प्रदर्शनी सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
इस प्रदर्शनी में सहायक महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री आशीष दास द्वारा संकलित विभिन्न देशों की मुद्राएँ भी प्रदर्शित की गईं, जिनमें सुरक्षा और उद्योग से संबंधित चित्र बने हुए थे। श्री आशीष दास के इस संग्रह में विभिन्न देशों की प्राचीन और आधुनिक मुद्राएँ शामिल हैं, जो सुरक्षा के क्षेत्र में विभिन्न ऐतिहासिक कालों, संस्कृतियों और सभ्यताओं की झलक प्रदान करती हैं। प्रत्येक मुद्रा पर उकेरे गए चित्र सुरक्षा और उद्योग के महत्व को दर्शाते हैं, जिससे इस कला संग्रह को देखने वाले दर्शकों को एक गहरी और प्रेरणादायक संदेश प्राप्त होता है।
इस प्रदर्शनी में कलाकारों के साथ उनके परिवारजन, महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री सौरभ जैन, महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री राजकुमार, महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री शोवन मिश्रा, महाप्रबंधक (एसएमएस-2) डीएसओ- श्री बिनीतोष बाला, महाप्रबंधक (एसएमएस-2) डीएसओ- श्री गौरव सिंघल, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री प्रशांत तिवारी, सहायक महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री एन. टोप्पो, आर्ट क्लब के श्री एस. के. नंदी, सदस्य और जनसंपर्क एवं संपर्क प्रशासन के अन्य सदस्यगण, इस्पात नगरी भिलाई के कलाकार और आम नागरिक उपस्थित थे।
मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2, बीएसपी) श्री एस. के. घोषाल ने कलाकारों से बातचीत करते हुए उनके सुंदर और प्रेरणादायक कला कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी और पेंटिंग्स के माध्यम से सुरक्षा जागरूकता की उनकी रचनात्मक सोच और अभिव्यक्ति की सराहना की। श्री घोषाल ने प्रदर्शित चित्रों में गहरी रुचि दिखाई और कलाकारों से इन शानदार पेंटिंग्स में छिपे संदेशों के बारे में चर्चा की। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद श्री एस. के. घोषाल ने अवलोकन पुस्तिका में लिखा, “एसएमएस-2 के कर्मचारियों और उनके परिवारजनों द्वारा सुरक्षा थीम पर बनाई गई प्रदर्शित चित्रकला वास्तव में सराहनीय और उत्कृष्ट है। एसएमएस-2 के सभी कर्मचारियों के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं कि वे हमेशा स्वस्थ और सुरक्षित रहें।”
यह प्रदर्शनी सुरक्षा के प्रति जागरूकता और कार्यस्थल में सजगता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। सुरक्षा सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को दुर्घटनाओं से बचने और बचाने के लिए जागरूक करना और प्रबंधन द्वारा सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए किए गए प्रयासों में सभी कर्मचारियों की सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस पहल के अंतर्गत सुरक्षा से जुड़े उपायों पर जागरूकता फैलाने के लिए कई प्रकार के आयोजन किए जाते हैं।
उल्लेखनी है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-2 में सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन 19 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक किया गया। इस दौरान स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के लिए सुरक्षा पर आधारित पेंटिंग और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। चयनित चित्रों की विशेष प्रदर्शनी नेहरू आर्ट गैलरी में 26 फरवरी 2025 तक प्रदर्शित की जा रही है।
————-