November 24, 2024

श्री राम आचार्य जी की 5 कृतियों का विमोचन संपन्न

रायपुर
श्री राम आचार्य जी की 5 कृतियों का विमोचन संपन्न
पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त एवं सदस्य अपीलिय अधिकरण, शैलेन्द्र नगर, रायपुर श्री राम आचार्य जी की पांच कृतियों का विमोचन 23 दिसम्बर, 2022 को वृंदावन हाल, सिविल लाइंस में दौपहर बाद 3.00 बजे से आयोजित एक भव्य समारोह में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में आयुक्त श्री पी. के. मिश्रा व समारोह के अध्यक्ष श्री संजीव ठाकुर, वरिष्ठ साहित्यकार श्री राम आचार्य, माननीया डा. ज्योति पाण्डेय, माननीय डा. किशोर अग्रवाल, माननीय डा. हेमू यदु, माननीय डा. महेंद्र ठाकुर, माननीय श्री ईश्वर सिंह दोस्त, माननीया डा. शुभ्रा ठाकुर ने विशेष अतिथि के रुप में भाग लिया l
साहित्यिकार श्री राम आचार्य की पांच कृतियों में लाडली लला, नयन दिव शतक, नूतन नीति के दोहे, सुभाषित कथनावली और भजन अमृतांजलि है l
प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ विमोचन समारोह प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार श्री राम आचार्य जी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपनी रचनाओं पर प्रकाश डाला और इनके प्रकाशन में मिले सहयोग की चर्चा करते हुए अपनी धर्मपत्नी के योगदान का स्मरण किया।
इस समारोह में श्री संजीव ठाकुर, मुख्य अतिथि श्री पी. के. मिश्र, डा. ज्योति पाण्डेय, डा. किशोर अग्रवाल, डा. हेमू यदु, डा. महेंद्र ठाकुर और श्री ईश्वर सिंह दोस्त व डा. शुभ्रा ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने लेखन की सराहना करते हुए विषय की प्रासंगिकता पर लेखक को शुभकामनाएं दी।उनकी उच्चकोटी की रचनाओं की सभी वक्ताओ ने भूरि भूरि प्रसंसा की ओर कुछ कवि व साहित्यकार ने तो इनके कव्यों पर शोध करने की सम्भावना जताया l

You may have missed