March 3, 2025

1 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल, CM साय ने बजट 2025-26 पेश होने के बाद पत्रकार वार्ता की

रायपुर। CM साय ने बजट 2025-26 पेश होने के बाद पत्रकार वार्ता की। छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 1 लाख 62 हजार 100 करोड़ का बजट पेश किया, जो पिछले साल की तुलना 12 प्रतिशत ज्यादा है। ओपी चौधरी ने बजट में 1 रुपए पेट्रोल सस्ता करने और सरकारी कर्मचारियों को 53 प्रतिशत DA की घोषणा की है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ‘GATI’ थीम पर बजट पेश किया। इसका मतलब G- गुड गवर्नेंस, A- एक्सलेरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, T- टेक्नोलॉजी और I- इंडस्ट्रियल ग्रोथ है। इसके पहले चौधरी ने GYAN थीम पर बजट पेश किया था। इस दौरान ओपी चौधरी ने बताया कि महतारी वंदन योजना के लिए 5 हजार 500 करोड़, PM आवास के लिए 8 हजार 500 करोड़ और PM श्री स्कूल के लिए 277 करोड़, स्वास्थ्य योजनाओं के लिए 1500 करोड़, रायपुर से दुर्ग के लिए मेट्रो रेल सर्वे के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

You may have missed