अपर आयुक्त के निरीक्षण में जोन 1 सफाई गैंग के सफाई कामगार निर्धारित संख्या से कम मिले एवं ड्यूटी पर आये 10 कामगार सुबह 9.30 बजे काम बन्द कर एक साथ बैठे मिले

जोन कमिश्नर ने ठेकेदार पर 15000 रूपये जुर्माना किया0 रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर निगम अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने नगर निगम जोन 1 क्षेत्र का स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों का प्रत्यक्ष निरीक्षण जोन 1 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव, निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही की उपस्थिति में किया एवं जोन सफाई गैंग के सफाई कामगारों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान निर्धारित 15 सफाई कामगारों में 5 अनुपस्थित एवं 10 कामगार उपस्थित मिले. ड्यूटी पर आये सभी 10 सफाई कामगार सुबह 9.30 बजे काम बन्द कर एक साथ बैठे मिले. इससे सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई है. इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए अपर आयुक्त ने जोन 1 जोन कमिश्नर को जोन सफाई गैंग से सम्बंधित अनुबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए. जोन कमिश्नर ne जोन सफाई गैंग के सफाई ठेकेदार श्री शशांक मिश्रा को तत्काल नोटिस जोन स्वास्थ्य विभाग की ओर से करते हुए 15000 रूपये का जुर्माना किया है.पुनरावृति होने पर नियमानुसार ठेका निरस्त करने की चेतावनी जोन 1 जोन कमिश्नर ने सफाई ठेकेदार को दी है.