March 4, 2025

आयुक्त  अबिनाश मिश्रा ने जोन 1 के कार्यों की स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान तैयारी एवं राजस्व वसूली को लेकर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए

 बड़े बकायादारों से सख्ती से बकाया वसूलने के निर्देश दिए रायपुर -आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त  अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन 1 पहुंचकर स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 की तैयारियों और राजस्व वसूली अभियान को लेकर समीक्षा करते हुए अपर आयुक्त  राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा, जोन 1 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव, कार्यपालन अभियंता श्री गजाराम कँवर,श्री डी. के. पैकरा, निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, राजस्व अधिकारी श्री खीरसागर नायक, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री खेमलाल देवांगन, जोन सहायक राजस्व अधिकारी श्री नरेन्द्र नायक एवं अन्य सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में आवश्यक निर्देश दिए. आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों और प्रतिदिन राजस्व वसूली अभियान को पहली प्राथमिकता बनाकर करने और सभी वार्डों में शिविर लगाकर शत प्रतिशत डोर टू डोर राजस्व वसूली करना निगम हित में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ.साथ ही बड़े बकायादारों से नियमानुसार सख्ती के साथ बकाया राजस्व वसूलने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने बकाया राजस्व वसूली में जोन अभियंताओं को राजस्व टीम के साथ फील्ड में भेजे जाने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिए हैँ, वहीं 3 नोटिस देने के बाद भी निगम को बकाया अदा नहीं कर रहे बड़े बकायादारों पर कुर्की की कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैँ. आयुक्त ने जोन 1 क्षेत्र में साम्राज्य रेसीडेंसी परिसर में राजस्व वसूली कार्य की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए. आयुक्त ने समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक संख्या में स्वच्छता फीडबैक नागरिकों से शहर को श्रेष्ठ स्वच्छ रेंकिंग दिलवाने करवाया जाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया है.

You may have missed