अपर आयुक्त यू. एस. अग्रवाल ने निगम जोन 5 में स्वच्छ सर्वेक्षण, राजस्व वसूली, निर्माण कार्यों का किया प्रत्यक्ष निरीक्षण

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर निगम जोन 5 क्षेत्र में अपर आयुक्त श्री यू. एस. अग्रवाल ने कार्यपालन अभियंता श्री लाल महेंन्द्र प्रताप सिंह, सहायक अभियंता श्री नागेश रामटेके अन्य सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में, जोन कार्यालय में बैठक लेकर स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024,राजस्व वसूली, प्रगतिरत विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए. अपर आयुक्त ने विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन कर तय समयसीमा के भीतर प्रगतिरत विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया है. अपर आयुक्त ने राजस्व वसूली अधिकाधिक करने और स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी पुख्ता तौर पर प्राथमिकता से सुनिश्चित करने और सफाई के प्रति जनजागरण कर अधिक से अधिक नागरिकों से शहर हित में स्वच्छता फीडबैक दिलवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ.अपर आयुक्त ने एमएमयू का निरीक्षण किया.