March 4, 2025

नवनिर्वाचित पार्षद अमर गिदवानी ने वार्ड 57 क्षेत्र में नालियों के सफाई अभियान का जोन 4 कमिश्नर एवं निगम सचिव सहित किया निरीक्षण

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र में नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चौबे के आदेशानुसार और नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 की तैयारियां प्रतिदिन तेज गति से प्रगति पर हैँ. इस क्रम में आज नगर निगम जोन 4 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन के अंतर्गत पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड नम्बर 57 क्षेत्र में नालियों में सफाई कामगारों के गैंग से मेन्युअल सफाई अभियानपूर्वक की. सफाई अभियान का वार्ड 57 के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद श्री अमर गिदवानी ने जोन 4 जोन ककिश्नर श्री अमर गिदवानी और जोन 4 प्रभारी अधिकारी एवं निगम सचिव श्री सूर्यकान्त श्रीवास्तव सहित जोन 4 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री वीरेन्द्र चंद्राकर की उपस्थिति में प्रत्यक्ष अवलोकन किया.

You may have missed