प्रमोशन परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी, CBI ने अफसर समेत 26 कर्मचारियों को किया अरेस्ट

दिल्ली। देश में पेपर लीक का वायरस नौकरी और डिग्री की परीक्षाओं के बाद विभागीय प्रोन्नति की परीक्षा में भी फैल गया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रेलवे की लोको पायलट प्रोमोशन एग्जाम से एक रात पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में छापेमारी कर कुल 26 लोंगो को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें रेलवे के कर्मचारी और अफसर भी शामिल हैं। प्रोमोशन की यह परीक्षा मंगलवार को होनी थी जिसमें 80 परीक्षार्थी शामिल होते। पेपर लीक का खुलासा होने के बाद रेलवे ने परीक्षा को रद्द कर दिया है। सीबीआई को इस रेड के दौरान रेलवे के दो अफसरों के पास 1.17 करोड़ रुपये की नकदी भी मिली है जो उन्होंने परीक्षा में पेपर लीक का फायदा उठाकर तैयारी कर रहे लोगों से जुटाए थे।
#