शाम 6 बजे तक रजिस्ट्री कार्य जारी रखने का आदेश

यूपी। उत्तर प्रदेश के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने निर्देश दिया है कि प्रदेश के समस्त उप-निबन्धक कार्यालय मार्च 2025 में शाम 6 बजे तक रजिस्ट्री का कार्य करेंगे। इसके साथ ही स्लॉट बुक करने का जो समय 4 बजे तक था, उसे भी एक घंटा बढ़कर शाम 5 बजे कर दिया गया है।
इसके साथ ही मार्च के अंतिम रविवार को भी विलेख पंजीकरण का कार्य सुचारु रूप से सम्पादित किया जाएगा, ताकि उक्त अवकाश के दिन भी आम जनमानस के द्वारा रजिस्ट्री का अधिक संख्या में पंजीकरण कराया जा सके और विभाग को निर्धारित राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके। इस संबंध में मंत्री रवींद्र जायसवाल के निर्देश पर महानिरीक्षक निबंधन अमित गुप्ता द्वारा अधीनस्थ कार्यालयों को आदेश जारी कर दिए हैं।
रवींद्र जायसवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के वित्तीय समापन एवं माह मार्च में होली व नवरात्रि के त्योहार के कारण इस महीने में आम जनमानस द्वारा अधिक संख्या में अचल सम्पत्तियों का पंजीकरण कराया जाना सम्भावित है। मार्च में होली आदि त्योहारों के सार्वजनिक अवकाश के कारण माह में उपलब्ध कार्य दिवस अपर्याप्त होने के मद्देनज़र यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही मार्च 2025 के अन्य अवकाश दिवस अथवा रविवार को उप निबन्धक कार्यालयों को निबन्धन कार्य हेतु खोले जाने के संबंध में स्थानीय स्तर पर निर्णय लिए जाने के लिए निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की जनसेवा के संकल्प को सिद्ध करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।