स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की सौगात मार्च के अंत तक! खुशखबरी

रायपुर/दिल्ली। देशभर के ज्यादातर राज्यों में चेयरकार वाली वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं। अब स्लीपर वंदे भारत का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। पहले कहा जा रहा था कि जनवरी या फरवरी तक इसकी शुरुआत हो सकती है, लेकिन मार्च आ गया है, पर स्लीपर वाली वंदे भारत का अता-पता नहीं है। इस बीच, इसको लेकर नया अपडेट सामने आया है।
यह ट्रेन चीफ कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CCRS) की मंजूरी के बाद लॉन्च की जाएगी। CCRS जांच जल्द ही शुरू होने वाली है। इसके जरिए ट्रेन के टेक्निकल पैरामीटर्स पर जांच होती है। इसी महीने सीसीआरएस की मंजूरी मिल सकती है। इसके बाद यह जल्द ही देश को पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन मिल जाएगी।
‘ईटी नाऊ’ की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि स्लीपर वंदे भारत की लॉन्चिंग से पहले सीसीआरएस उसकी जांच करेंगे और इसकी मंजूरी मार्च महीने में ही मिल जाएगी। यानी कि यह साफ हो गया है कि स्लीपर वंदे भारत जल्द ही पटरियों पर दौड़ती नजर आ सकती है। इसके जरिए लंबी दूरी की यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को काफी आराम मिलेगा। वे लेटकर आराम से सफर कर सकेंगे।