खराब सड़कों का मामला उठाया विधायक शेषराज हरबंश ने प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिलने से खामियाजा भुगत रही जनता

जांजगीर-चांपा। पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश ने क्षेत्र विकास के लिए बजट सत्र में विभिन्न प्रकार की मांग रखी। उन्होंने महानदी के संगम स्थल, धार्मिक स्थल शिवरीनारायण सहित विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में राज्य मार्ग व अन्य सड़कों के सुधार, मरम्मत व निर्माण की मांग रखी। उन्होंने बताया कि डोंगाकोहरौद से ससहा रोड की हालत बस्ती से अंदर 5 किमी की हालत अत्यंत खराब है। रोड में पानी बहता है। गंदगी व बरसाती पानी के कारण यहां के लोग सुविधाओं से वंचित रह जाते है। इस संबंध में विधानसभा में प्रश्न भी लगाया गया था परंतु विभागीय मंत्री द्वारा जनता में कोई रोष नहीं होने की बात कही गई। विधायक श्रीमती शेषराज ने कहा कि क्षेत्र में आकर पता करें कि जनता को कितनी असुविधा इसके कारण झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि पिछले बजट सत्र और इस बजट सत्र 18 सड़कों में एक भी को प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिल पाई है। उन्होंने शिवरीनारायण-खैरताल रोड के बारे में सदन को जानकारी दी कि प्रशासकीय स्वीकृति होने के बावजूद टेंडर नहीं लग पाया है। उन्होंने कहा कि उनकी इन मांगों को पूरा किया जाये। सड़कों के नहीं बनने के कारण आम नागरिकों के अलावा विद्यार्थियों व अन्य लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि दो साल के अंदर प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिलने के कारण ये स्वतः निरस्त हो जायेंगे जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को झेलना पड़ेगा।