March 9, 2025

होली त्यौहार को सौहार्द्र पूर्वक मनाने पुलिस थाना कसडोल में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

 

कसडोल। आगामी होली त्यौहार को सौहार्द्र पूर्वक मनाये जाने को लेकर पुलिस थाना कसडोल परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

सर्व प्रथम पुलिस थाना कसडोल प्रभारी रितेश मिश्रा द्वारा बैठक में उपस्थित अतिथियों एवं समस्त सदस्यों का स्वागत किया गया साथ ही पुलिस प्रशासन को त्यौहार को शांति पूर्वक मनाये जाने में सहयोग करने एवं उपस्थित समस्त सदस्यों से अपनी अपनी राय तथा सुझाव दिए जाने की बात कही गई जिस पर सभी सदस्यों ने गत समय में हुए निकाय एवं पंचायत चुनाव में पराजित प्रत्याशियों या संबंधित लोगों द्वारा होली त्यौहार की आड़ लेकर झगड़ा या फसाद निर्मित किये जाने की आशंकाओं को लेकर पुलिस प्रशासन को मुश्तैदी को लेकर सुझाव दिया गया।
शांति समिति की बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (रा) कसडोल रामरतन दुबे द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों से प्रेम पूर्वक त्यौहार मनाने का अपील किया गया।
वहीं उक्त बैठक में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों ने भी पारम्परिक त्यौहार होली को शांति एवं सौहार्द्र पूर्वक मनाने एवं कानून का उल्लंघन करने वाले असामाजिक तत्वों, त्यौहार मैं फूहड़ता लाने वालों पर नियंत्रण को लेकर पुलिस का भरपूर सहयोग किये जाने की बात कहीं गई।
शांति समिति की बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (रा) कसडोल रामरतन दुबे, तहसीलदार विवेक पटेल,नगर पंचायत कसडोल अध्यक्ष नागेश्वर साहू, भाजपा मंडल कसडोल सुदीप दास मानिकपुरी, दिनेश मिश्रा, राजेश कन्नौजे, संतोष साहू सहित सभी पार्षद गण एवं पत्रकार विशेष रूप से उपस्थित रहे

You may have missed