अब क्रमिक अनशन शुरू करने बैठक शुरू,गत दिनों रुवाबाधा बस्ती वासी द्वारा एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया

रुवाबाधा बस्ती वासी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया रुआबाधा बस्ती के कुंद्रापारा से लेकर भाटापारा एवं अन्य साथी ने भाग लिया इस सांकेतिक धरना प्रदर्शन हाऊसिंग बोर्ड दुर्ग के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आह्वान किया गया आये दिन इनके द्वारा हितग्राहियों को डराया धमकाया जा रहा है कि आप सभी इस जगह को खाली करे नहीं तो जबरदस्ती बेदखल किया जायेगा जिससे हितग्राहियों में भय बना रहता है कि वे अपनी रोजी रोटी कमाने जायें और पिछे से झोपड़ी को तोड़ न दें क्योंकि धरना स्थल पर किसी भी दल कि ओर से कोई कार्रवाई की मांग नहीं आईं जबकि विधानसभा सत्र चल रहा है नेताओं को बस्ती वासी द्वारा अवगत करायें जाने पर भी विचार व्यक्त करने नहीं आए इस बस्ती वासी की आवाज को बुलंद करने कुछ मिडिया वाले अपना समय निकाल कर दुःख की घड़ी में शामिल हुए किंतु समाचारपत्र के किसी भी दल ने संवाददाताओं ने समय नहीं निकाल पाए यदि किसी नेता को कुछ भी हो जाता तो सारे मिडिया समाचारपत्र दौड़ कर आ जाता एक नेता दुसरे नेता को संबोधित करने आ जाता बस्ती वासी द्वारा अवगत करायें जाने पर कोई भी जानकारी शासन नेता पक्ष वीपक्ष की ओर से नहीं दिया तो पुरा बस्ती के लोग बच्चों ने पूछा कि 1998वाला हड़ताल कब होगा बनारसी पारा से लेकर भाटा पारा तक तैयार हो रहे हैं!