March 11, 2025

रायपुर में गैंगस्टर अमन साव को लेने रायपुर पहुंची झारखंड पुलिस:रांची में कोयला कारोबारी पर फायरिंग, DGP बोले- जेल से ऑपरेट कर रहा गैंग

 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ काम करने वाला झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साव पुलिस और कारोबारियों दोनों के लिए मुसीबत बना हुआ है। 7 मार्च को रांची में दिन-दहाड़े बदमाश एक कोयला कारोबारी को गोली मारकर फरार हो गए।