March 11, 2025

X एप्लिकेशन का सर्वर डाउन, एलन मस्क ने कहा- बड़ा साइबर हमला हुआ है

 

 

नई दिल्ली। जानेमाने उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर सोमवार को बड़ा साइबर हमला हुआ। इस साइबर हमले की वजह से ‘एक्स’ के सर्वर सोमवार को तीन बार ठप पड़ गए। सबसे लंबा आउटेज रात पौने नौ बजे के आसपास देखा गया। यूजर्स को ‘एक्स’ पर पोस्ट करने और लॉगिन करने में दिक्कतें आईं। करीब दो घंटे की आउटेज के बाद समस्या का समाधान किया गया और सेवाएं फिर से बहाल हो गईं। सेवाएं बहाल होने के बाद मस्क इस आउटेज के लिए बड़े साइबर हमले को जिम्मेदार ठहराया।

#