रेलवे क्रॉसिंग में एंबुलेंस से टकराई मालगाड़ी, सवार थे 8 मरीज समेत 10 लोग

ओडिशा। रायगढ़ जिले में उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया, जब एक मालगाड़ी एंबुलेंस से टकरा गई और उसे करीब 100 मीटर तक घसीटती ले गई. राहत की बात यह रही कि एंबुलेंस में सवार सभी 10 लोग सुरक्षित बच गए. यह घटना कल्याणसिंहपुर के पास हुई, जब अनंत चक्षु अस्पताल की एक एंबुलेंस मरीजों को आंखों की सर्जरी के लिए ले जा रही थी. एंबुलेंस जब कनिपाई रेलवे क्रॉसिंग पर पटरी पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार से आ रही मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस करीब 100 मीटर तक घसीटती चली गई. हालांकि, लोको पायलट ने समय रहते ब्रेक लगा दिए, जिससे बड़ा हादसा टल गया.