अनुपम खेर के लिए एमएम कीरावानी ने पियानो पर बजाई ‘हैप्पी बर्थडे’ धुन, अभिनेता बोले- ‘जीनियस’

मुंबई, । अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर म्यूजिक कंपोजर और गायक एमएम कीरावनी को अपने जन्मदिन पर खूब प्यार देने के लिए आभार जताया। खेर ने कीरावनी को जीनियस भी बताया।
अनुपम खेर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ अक्सर नए-नए पोस्ट के साथ जुड़े रहते हैं। चाहे जिंदगी से जुड़े कोई इवेंट हों या काम से जुड़े अपडेट, अनुपम खेर प्रशंसकों से उन्हें शेयर करने का कोई भी मौका छोड़ते नहीं हैं। अनुपम खेर ने कहा कि वह अपनी अगली फिल्म में कीरावनी के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “ मेरे जन्मदिन पर हरिद्वार में हैप्पी बर्थडे थीम बजाने के लिए डियर कीरावनी का धन्यवाद। मैं सम्मानित और प्रेम महसूस कर रहा हूं! आप बहुत विनम्र हैं!”
कीरावनी की तारीफ करते हुए खेर ने आगे लिखा, “आप जीनियस हैं! मैं ‘तन्वी द ग्रेट’ में दिए गए आपके शानदार संगीत को दुनिया के साथ शेयर करने के लिए उत्सुक हूं! आपको प्यार।”
इससे पहले अपने 70वें जन्मदिन के अवसर पर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि वह अब खुद को युवा महसूस करते हैं। जन्मदिन के अवसर पर अभिनेता ने एक वीडियो मोंटाज शेयर करते हुए बताया कि वह ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने ज्यादातर अपनी उम्र से बड़े किरदारों को पर्दे पर उतारा है। वह ‘एज इज जस्ट ए नंबर’ का उदाहरण हैं।
अभिनेता ने यह भी बताया था कि इस बार उनका जन्मदिन खास है क्योंकि वह इस बार परिवार, दोस्तों के साथ हरिद्वार में जन्मदिन मना रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ का ट्रेलर हाल ही में जारी हो चुका है। आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) पर चर्चा करती फिल्म में अनुपम खेर के साथ ईशा देओल और अदा शर्मा, इश्वाक अहम भूमिका में हैं।
विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी ‘तुमको मेरी कसम’ इंदिरा आईवीएफ चेन के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन से प्रेरित है, जो मनोरंजन के साथ एक गंभीर विषय पर रोशनी डालती है।
‘तुमको मेरी कसम’ के अलावा अनुपम खेर के पास प्रभास के साथ भी एक फिल्म है, जिसके टाइटल की घोषणा अभी निर्माताओं ने नहीं की है।