सौन्दर्यीकरण के नाम पर पेड़ न हटाए: आयुक्त – हाट में गंदगी देख नोटिस देने निर्देश

रिसाली सौन्दर्यीकरण के नाम पर रोपे गए पौध को नष्ट न करे। उक्त निर्देश आयुक्त मोनिका वर्मा ने दिए है। उन्होंने अभियंता से कहा कि पौध या पेड़ को सहजते हुए ऐसे ड्राइंग बनाए जिसमें हरियाली भी दिखे। रिसाली निगम आयुक्त डुण्डेरा में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत चल रहे कार्यो की समीक्षा करने पहुंची थी।
दरअसल डुण्डेरा चैक के निकट नागरिकों द्वारा कचरा फेका जा रहा है। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन होने के बाद गंदगी फैलाने पर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते उस स्थान का सौन्दर्यीकरण करने निर्देश दिए। नागरिकों का कहना था कि कुछ दिन पहले उस स्थान पर पौध रोपा गया है। आयुक्त ने पौध या वृक्ष को बिना नुकसान पहुंचाए सौन्दर्यीकरण करने कहा है। निरीक्षण के दौरान अभियंता, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी, पार्षद खिलेन्द्र चंद्राकर, रोहित धनकर आदि उपस्थित थे।
हाट में गंदगी देख भड़की आयुक्त
निगम आयुक्त निरीक्षण के दौरान डुण्डेरा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार स्थल पहुंची। इस स्थान पर पौनी पसारी योजना के तहत चबुतरा बना है। चबुतरे के नीचे चिकन व्यापारी द्वारा गंदगी फैलाए जाने पर नोटिस देने निर्देश देते सुधार नहीं होने पर दुकान हटाने की कार्यवाही करने स्वास्थ्य विभाग प्रभारी को जिम्मेदारी दी।
मंगल भवन के बगल में बनेगा शेड
निगम ने डुण्डेरा में बने मंगल भवन के संचालन के लिए एजेंसी नियुक्त किया है। भवन के बगल में अस्थाई बांस बल्ली से किचन बनाया गया है। आयुक्त ने स्थिति को देखने के बाद किचन कम स्टोर रूम के लिए शेड तैयार करने प्रस्ताव शासन को भेजने निर्देश दी है।