तहसील साहू संघ लवन द्वारा आरक्षण संशोधन का समर्थन करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
( राकी साहू लवन ). छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक पारित करते हुए एस टी 32% एससी 13% एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 27% आरक्षण और ई डब्लू एस 4 प्रतिशत का समर्थन करते हुए शुक्रवार को साहू संघ लवन द्वारा राज्यपाल के नाम लवन तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर तहसील साहू संघ लवन अध्यक्ष सुशील साहू, प्रदेश साहू संघ युवा प्रदेश प्रचार सचिव राकी साहू, रायपुर संभाग युवा संगठन सचिव सर्वेन्द्र साहू,तहसील उपाध्यक्ष टिका राम साहू, उपाध्यक्ष जवा साहू, कोषाध्यक्ष जीवन साहू प्रवक्ता महेश साहू सचिव रमेश कुमार साहू कार्य अध्यक्ष तुकाराम साहू ,तहसील सलाहकार योगेश साहू ,परीक्षेत्र अहिल्दा अध्यक्ष अशोक साहू,सचिव राजेश साहू,संतोष साहू ,उमाशंकर साहू नरेश साहू संतु राम रजक, प्रेम सिंह पैकरा,तुला राम,टेकराम साहू, गनपत लाल, बेदराम आदि बड़ी संख्या में साहू समाज सहित सभी समाज के लोग उपस्थित रहे