मुठभेड़ में मारा गया गैंगस्टर अमन साव

रांची: झारखंड के पलामू में मारा गया कुख्यात गैंगस्टर 30 वर्षीय अमन साहू पिछले एक दशक से आतंक का पर्याय बना हुआ था। मात्र 17-18 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले एक छोटे से गांव के इस युवक ने झारखंड के अलावा छत्तीसगढ़, बिहार और अन्य राज्यों में भी आतंक के नेटवर्क का विस्तार कर रखा था। 150 से भी ज्यादा आपराधिक वारदातों में अमन का नाम आया था। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी उसके गहरे संबंध थे। दुबली-पतली काया वाले 30 वर्षीय अमन को पहली नजर में देखकर अंदाज लगाना मुश्किल था कि उसके नाम पर आने वाले कॉल से राज्य के कारोबारी, बिल्डर्स और ठेकेदार दहशत में आ जाते थे।