निगम जोन 4 स्वास्थ्य विभाग ने पर्यावरण संरक्षण मण्डल की टीम सहित गोलबाजार में आकस्मिक निरीक्षण

निगम जोन 4 स्वास्थ्य विभाग ने पर्यावरण संरक्षण मण्डल की टीम सहित गोलबाजार में आकस्मिक निरीक्षण कर 10 दुकानों में लगभग 35 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जप्त कर कुल 12900 रूपये का लगाया जुर्माना
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप और छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी श्री प्रशांत रगड़े के निर्देश पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के मार्गनिर्देशन में जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के निर्देश पर छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मण्डल क्षेत्रीय कार्यालय के वैज्ञानिक श्री मानिक चंदेल, उप अभियंता श्री एस. के. चौधरी, निगम जोन 4 सहायक अभियंता श्री दीपक देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री वीरेन्द्र चंद्राकर एवं जोन 4 स्वास्थ्य विभाग और नगर निवेश विभाग के सम्बंधित स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति में पुलिस प्रशासन बल के सहयोग से राजधानी शहर रायपुर के गोलबाजार में समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन की आकस्मिक जाँच और निरीक्षण किया. आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गोलबाजार की 10 दुकानों से लगभग 35 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन को जप्त कर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर जोन 4 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने सम्बंधित दुकान संचालकों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए कुल 12900 रूपये का जुर्माना किया है. अभियान आगे भी सतत जारी रहेगा.