March 12, 2025

सरकारी इंजीनियर 55 प्लॉट का मालिक, ACB की छापेमारी से हड़कंप

जयपुर: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने ऑपरेशन 40 प्लस के तहत जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के अधीक्षण अभियंता (SE) अविनाश शर्मा के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है. ब्यूरो की दर्जनभर टीमें जयपुर के तमाम स्थानों और JDA कार्यालयों में अधिकारी के खिलाफ सर्च अभियान चला रही हैं. ACB के अनुसार, अविनाश शर्मा ने राजकीय सेवा में नियुक्ति के बाद से अब तक 6.25 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है, जो उनकी वैध आय से 253 प्रतिशत अधिक है. जांच में अब तक उनके सात बैंक खातों और लॉकर की जानकारी मिली है, जिनके बारे में और विवरण जुटाया जा रहा है.