शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर में एफ एल एन/टी.एल. एम.क्लब मेला सम्पन्न

एफ एल एन/टी.एल. एम.क्लब मेला का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर में चार संकुल केंद्र दाबो, फास्टरपुर, बीजातराई एवं सेमरकोना के विद्यार्थियों की सहभागिता के साथ संपन्न हुआ । चारों संकुल से 34 विद्यालयों के प्रतिभागी बच्चों एवं शिक्षकों की शत् प्रतिशत उपस्थिति रही । इस अवसर पर ग्राम पंचायत बोदा के सरपंच कन्हैया सिंह बैस की गरिमामय उपस्थिति रही । उन्होंने अपने ग्राम पंचायत के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित होने पर सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया । संकुल केंद्र दाबो के शैक्षिक समन्वयक रामेश्वर प्रसाद साहू ने कहा – अध्ययन/अध्यापन की दृष्टिकोण से यह मेला बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी है । बीजातराई के शैक्षिक समन्वयक अरुण टंडन ने कहा- यह मेला का वास्तव में जानने सीखने और समझने के लिए बहुत ही सराहनीय रहा । इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को सिखने के अवसर मिलते हैं । इस अवसर पर फास्टरपुर संकुल के शैक्षिक समन्वयक तोरनलाल अंचल ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर के प्रधान पाठक देवेन्द्र परिहार ने किया । एफ एल एन/टी.एल. एम. क्लब मेला के अंतर्गत कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शाला स्तर में क्रमशः अनामिका दिवाकर (दाबो) प्रथम, सविता मिरी (सिल्ली) द्वितीय, एवं सुशांत दिवाकर (खैरा सेतगंगा) तृतीय रहे । प्राथमिक स्तर में राजकुमार साहू (सिपाही) प्रथम, मोक्ष कुमार (पंडोतरा) द्वितीय एवं दक्ष मानिकपुरी (सिल्ली) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । टी एल एम निर्माण एवं प्रस्तुतीकरण में निधि बर्मन (राजपुर) प्रथम, दिलेश्वर भास्कर (सिंगारपुर) द्वितीय एवं अमन कुमार दाबो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । एफ एल एन/टी.एल. एम. क्लब स्तरीय मेला में चार संकुलो के 34 विद्यालयों के बच्चों ने सहभागिता निभाई । विजेता विद्यार्थियों को उपस्थित अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा सहभागी समस्त विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । अंजू राम सप्रे कलविंद तिग्गा मनोज कुमार आंचल देव प्रसाद पात्रेअमृता सिंह बघेल चंद्रभानु कांति टंडन कुलदीप दिवाकर सुरेश कुमार पूर्णिमा देशमुख उर्मिला देवांगन संगीता बसंत कुमार दादू सिंह राजपूत सिद्धाराम देवांगन खिलेश्वर दास मानिकपुरी तपस्वी यादव दिनेश कुमार बंजारे संजय उमाशंकर सूर्यकांत कुर्रे थानूराम साहू शिवकुमार सोनवानी उमेश यादव विक्रम सिंह निलेश्वरी साहू उमा नेताम आदि