March 18, 2025

0स्वच्छ सर्वेक्षण: नालंदा परिसर और तक्षशिला लाइब्रेरी में लगभग 970 छात्र – छात्राओं से स्वच्छता फीडबैक, स्वच्छता शपथ,

, लगभग 6 हजार विद्यार्थियों के माध्यम से लगभग 30 हजार घरों तक स्वच्छता सन्देश0 रायपुर -आज नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत महापौर श्रीमती मीनल चौबे के आदेशानुसार और आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देशानुसार चलाये जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत नालंदा परिसर एवं तक्षशिला लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं से स्वच्छता का फीडबैक लेकर उन्हें स्वच्छता शपथ दिलवायी गयी, जिसमें लगभग 970 छात्र – छात्राओं से स्वच्छता फीडबैक लेकर उन्हें स्वच्छता शपथ दिलवाई गयी. विभिन्न स्कूलों ( शासकीय शाला मोहबा बाजार, खोखोपारा , रामनगर बस्ती के स्कूल, सालेम स्कूल) के छात्र- छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गयी एवं उन्हें अधिक से अधिक संख्या में स्वच्छता फीडबैक देने के लिए प्रेरित किया गया. आयोजन में लगभग 6000 विद्यार्थियों एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही,जिनके माध्यम से रायपुर नगर निगम क्षेत्र क्षेत्र के तहत लगभग 30 हजार घरों तक स्वच्छता का सकारात्मक सन्देश पहुंचाया गया.