समस्त क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं – पवन साहू
( राकी साहू लवन ) प्रदेश साहू संघ रायपुर संभाग अध्यक्ष पवन साहू ने समस्त क्षेत्र वासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि परमपिता परमेश्वर आपको और आपके पुरे परिवार को आज सुबह की पहली किरण से शुरु होने वाले नये साल 2023 में सुख,शांति,शक्ति,सम्पति,स्वरुप,शालीनता,संयम,सादगी,सफलता,समृध्दि,साधना,संस्कार,यश और बहुत अच्छा स्वास्थ्य दे इन्ही शुभ कामनाओं के साथ आप और आपके परिवार को हमारे परिवार एवं प्रदेश साहू संघ एवं रायपुर संभाग साहू संघ के तरफ से नऐ साल 2023 की हार्दिक शुभ कामनाए
पवन साहू
अध्यक्ष रायपुर संभाग साहू संघ युवा