March 18, 2025

आयुक्त ने विधानसभा मार्ग सहित  मार्गो की सफाई व्यवस्था देखी, नालियों की सफाई अच्छी तरह करवाने के निर्देश दिए

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने नगर निगम जोन क्रमांक 9 के क्षेत्र के तहत विधानसभा मार्ग, टेकारी, जोरा, लाभाण्डी मार्गो की सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन निगम अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, उपायुक्त श्री जसदेव सिंह बाबरा, जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय,कार्यपालन अभियंता स्वच्छ भारत मिशन श्री रघुमणि प्रधान, जोन कार्यपालन अभियंता श्री पद्माकर श्रीवास की उपस्थिति में किया. आयुक्त ने नालियों की सफाई अच्छी तरह से करवाकर स्वच्छता कायम करने के निर्देश दिए. निर्देश दिए गए कि मुख्य मार्गो में कहीं पर भी कचरा और गन्दगी नहीं दिखनी चाहिए. इसके लिए सभी सम्बंधित अधिकारीगण प्रतिदिन सफाई कार्य की नियमित मॉनिटरिंग किया जाना सुनिश्चित किया जाये और अधिकारी गण अपने सामने सफाई करवाएं.