March 18, 2025

बलौदाबाजार अग्निकांड: आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

 

 

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार कलेक्टर कार्यालय में 10 जून 2024 को हुई हिंसा और आगजनी के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर डहरिया भी शामिल हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि इस मामले में अब तक 191 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें से कई को न्यायालय से जमानत मिल चुकी है। बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस अभी भी अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।