March 18, 2025

भारतीय मजदूर संघ ने दिया निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री भारत शासन के नाम ज्ञापन

मुंगेली/न्यूनतम पेंशन में वृद्धि और सभी श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा की मांग

भारतीय मजदूर संघ के 158 वीं कार्यसमिति में पारित प्रस्ताव के अनुसार आज देश भर के सभी जिला मुख्यालयों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए वित्त मंत्री के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया था, जिसके अनुरूप जिला मुंगेली में भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओ ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर न्यूनतम पेंशन पांच हजार करने और इसे महंगाई भत्ता से लिंक करने, आंगनबाड़ी कर्मियों, आशा कर्मियों जैसे स्कीमी वर्करों को शासकीय सेवक घोषित करने, सभी श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने, ठेका श्रमिकों के नियमितीकरण करने, और उनके जाब गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर पूरक बजट में प्रावधान करने की मांग की है। आज के कार्यक्रम मे मुंगेली जिलाध्यक्ष राजेशपूरी गोस्वामी,जिला मंत्री रविकांत सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंगसार, प्रचार मंत्री अजय शर्मा , लव साहू, त्रिवेंद्र कश्यप, गंगाधर साहू मनीष सोनकर और कान्हा सोनकर आदि भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे