March 20, 2025

कुछ देर में रायपुर लौटेंगे CM विष्णुदेव साय

 

 

रायपुर। CM विष्णुदेव साय कुछ देर में दिल्ली से रायपुर लौटेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली में कल मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान राज्य के विकास और प्रधानमंत्री के 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे की रूपरेखा साझा की। साय ने 6 एजेंडे के साथ 19 बिंदुअों में बस्तर के विकास के मास्टर प्लान का खाका भी पेश किया।