May 20, 2024

भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के कार्मिकों ने नव वर्ष पर ली सुरक्षा की शपथ, फहराया सुरक्षा ध्वज

भिलाई नगर 2 जनवरी । नववर्ष 2023 के आगमन के शुभ अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सेफ्टी एक्सीलेंस सेंटर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सुरक्षा ध्वज फहराया गया तथा उपस्थित सभी कार्मिकों को सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में हनुमान मंदिर में भगवान की पूजा की गई तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के समस्त कर्मचारियों के सुरक्षित एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जी.पी.सिंह (कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक- सुरक्षा विभाग) थे।
श्री सिंह साहब द्वारा सुरक्षा ध्वज फहराया गया तथा उपस्थित सभी कार्मिकों को सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर श्री सिंह साहब द्वारा सभी लोगों को नववर्ष की बधाई दी तथा सुरक्षित कार्य करने की सलाह दी। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी  संतोष कुमार पाराशर ने भी नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा सभी कार्मिकों को सुरक्षित कार्यविधि अपनाने की गुजारिश की । ताकि सभी लोगों का भविष्य उज्ज्वल एवं सुरक्षित रहे एवं भिलाई इस्पात संयंत्र उत्पादन तथा उत्पादकता का नित नए कीर्तिमान भी स्थापित करता रहे।इस अवसर पर उपस्थित समाजसेवी प्रशांत क्षीरसागर ने सभी लोगों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और कहा कि सुरक्षा जीवन के प्रत्येक क्षण में अत्यंत महत्वपूर्ण है, बिना सुरक्षा के जीवन व्यर्थ है और कभी भी दुर्घटना हो सकती है। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार पाराशर ने किया। इस अवसर पर सुरक्षा विभाग के अधिकारी श्री एस.के.अग्रवाल, श्री जे.एल.ध्रुव तथा सेफ्टी आर्टिस्ट ग्रुप के  पी.के.कौशिक,  मनोज शर्मा, गंगा राजू , चेतन खोबरागड़े, प्रशांत क्षीरसागर, संतोष कुमार पाराशर तथा बढ़ी संख्या में कार्मिक उपस्थित थे।