March 19, 2025

महीने बाद धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स, जब सांसें थामने वाला पल आया…कैसे तय किया अंतरिक्ष से धरती तक का सफर?

 

 

नई दिल्ली: सुनीता विलियम्स नौ महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद सकुशल धरती पर लौट आई हैं. बुधवार तड़के स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल सुनीता सहित चारों अंतरिक्षयात्रियों को लेकर फ्लोरिडा के समुद्र में लैंड हुआ. अंतरिक्ष से धरती तक का यह सफर 17 घंटे का था. लेकिन लैंडिंग की इस प्रक्रिया में सांसें थामने वाला 7 मिनट का एक पल भी था. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से पृथ्वी तक के 17 घंटे तक का सफर काफी चुनौतियों से भरा हुआ था. लेकिन जैसे ही स्पेसक्राफ्ट ने पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश किया तो उसका तापमान 1600 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया. यह वह समय था जब सात मिनट के लिए कम्युनिकेशन ब्लैकआउट (Communication Blackout) हो गया. हालांकि, यह सामान्य है लेकिन चुनौतीपूर्ण चरण होता है. इस दौरान नासा का स्पेसक्राफ्ट से संपर्क नहीं रहता.