लगातार बिजली दर में वृद्धि को लेकर जोगी कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
लवन – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज सुशील बंजारे प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत जोगी युवा मोर्चा के नेतृृत्व में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओ ने सहायक यंत्री को राज्यपाल महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं सुशील बंजारे ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने से पहले कांग्रेस द्वारा बिजली बिल हाफ का वादा किया गया था लेकिन पिछले चार वर्षों में बिजली का बिल हाफ तो नहीं हुआ बल्कि कई मर्तबा बढ़ाया जा चुका है। अब सुरक्षा निधि के नाम में और वृद्धि कर बिजली बिल भेजा जा रहा है। कमर तोड़ महंगाई से त्रस्त छत्तीसगढ़वासियों पर एक नई मार पड़ने वाली है नया साल मे तोहफा देने के बजाय सरकार बिजली बिल की बिल में बढ़ाने जा रही है। गरीब,किसान,मजदूर का अगर दो चार माह का बिजली बिल बकाया हो तो बलपूर्वक बिजली कनेक्शन काटा जाता है वही सालों से सरकारी दफ्तर का बिजली बिल बकाया है रसूखदारो का बिल बकाया होने के बाद भी कनेक्शन काटने में बिजली विभाग का हाथ कांपने लगते हैं। आगे श्री बंजारे ने कहा कि बिजली बिल में वृद्धि कर प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को लूट रही है कांग्रेस की सरकार बिजली बिल हाफ करने का झूठा प्रचार प्रसार कर रही है जिसमे भी करोड़ों रुपया विज्ञापन में लगाई जा रही है बिजली बिल हाफ सिर्फ कागजों में और बिजली बिल डबल धरातल में है। राज्य बिजली उत्पादक होने के बाद भी अधिक बिजली बिल आ रहा है जबकि जो राज्य हमसे बिजली खरीदते हैं वहां बिजली बिल कम है। जनता इनके झूठ को सुन रही है और देख भी रही है आने वाले दिनों में झूठ का जवाब जनता विधान सभा चुनाव में जरूर देगी। ज्ञापन सौंपने में गन्नू राम यादव, युगेश्वर पटेल , ननकू राम नवरंगे ,छोटू पठारे, जीतेंद्र कुमार ,चंद्र प्रकाश ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे