अपर आयुक्त ने निरीक्षण में शौचालय में आवष्यक व्यवस्था ना होने पर कुल 55 हजार रू. का अर्थ दण्ड लगाया

रायपुर – आज नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विष्वदीप के निर्देष पर नगर निगम अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त स्वास्थ्य डाॅ. दिव्या चंद्रवंषी, जोन 5 जोन कमिष्नर श्रीमती राजेष्वरी पटेल, स्वच्छ भारत मिषन के कार्यपालन अभियंता श्री रधुमणी प्रधान एवं जोन क्र. 5 के कार्यपालन अभियंता श्री लाल महेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक अभियंता श्री नागेष्वर रामटेके जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री संदीप वर्मा और जोन स्वच्छता निरीक्षक श्री दिलीप साहू तथा संबंधित वार्ड प्रभारी के द्वारा विभिन्न स्थलों का संयुक्त स्थल निरीक्षण किया गया। जिसमें जोन क्र. 5 क्षेत्रांतर्गत सुन्दर नगर मेन रोड में स्थित डेली नीड्स दुकान को गंदगी हेतु राशि 5000 रू. और आप पास की दुकानों को नाली में कचरा डाले जाने पर राशि 5000 रू. का अर्थदण्ड और अजय टेंट हाउस को गंदगी हेतु राशि 10000 रू. का अर्थदण्ड तथा उक्त रोड में निर्माणाधीन भवन के सामने रोड बाधित कर रखे सी एण्ड डी व भवन सामग्री हेतु राशि 25000 रू. का अर्थदण्ड तथा पहाड़ी तालाब के पास स्थित शौचालय के संचालक संस्था सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाईजेशन को अनुबंध अनुसार आवश्यक व्यवस्था नहीं किये जाने पर राशि 10000 रू. का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। इस प्रकार कुल राशि 55000 रू. का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।