3 मकान मालिको पर भवन निर्माण सामग्री सडक पर फैलाने 12 हजार रू. जुर्माना किया

रायपुर – आज नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विष्वदीप के निर्देष पर नगर निगम जोन 7 जोन कमिष्नर श्री रमाकांत साहू के नेतृत्व एवं उपअभियंता नगर निवेष सुश्री रूचिका मिश्रा की उपस्थिति में जोन के तहत समता कालोनी में 3 मकान मालिको पर भवन निर्माण सामग्री सडक पर फैलाकर नाली में डालने के कारण कुल 12000 रू. का जुर्माना किया गया। एक निर्माणाधीन स्थल से भवन निर्माण सामग्री जप्त कर ली गई। भारत माता चैक गुढियारी से अभियान चलाकर 14 ठेले सडक पर से जप्त कर लिये गये। मोमिनपारा रामसागरपारा मार्ग में 20 ठेले और अन्य सामान सडक पर से जप्त करने की कार्यवाही की गई।