March 28, 2025

दिल दहला देने वाला हिट एंड रन मामला सामने आया

 

 

मुंबई: मुंबई के वर्ली इलाके में एक दिल दहला देने वाला हिट एंड रन मामला सामने आया है, जिसमें 85 वर्षीय बुजुर्ग बलराज परमानंद मेहरा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वे अपनी प्रॉपर्टी का निरीक्षण करने के बाद पैदल घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी और आरोपी मौके से फरार हो गया। इसके बाद आनन-फानन में बुजुर्ग को घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बलराज मेहरा एक प्रतिष्ठित व्यवसायी थे। घटना के बाद दादर पुलिस स्टेशन ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ हिट एंड रन और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की और बाइक चालक की पहचान की।

You may have missed