28 घंटे की बड़ी मशक्कत से गोताखोरों ने तालाब से युवक का शव किया बरामद

मुंगेली ग्राम साल्हेघोरी रैतरा में (फास्टरपुर)
35वर्षीय युवक की शव को प्रशासन कीअगुवाई में गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद
लगभग 28 घंटे की तालाब में खोजबीन के
बाद युवक के शव को बरामद कर लिया गया है। 20 मार्च गुरुवार को दोपहर 2 बजे फास्टरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवागांव ठेलका निवासी
संतोष कुमार जोशी 35 वर्ष पिता हरि प्रसाद जोशी अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम साल्हेघोरी (रैतरा) दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आया था।दोपहर 2:.00 बजे के आसपास तालाब में नहाने के दौरान डूब
गया जिसकी तलाशी अभियान गुरुवार को गोताखोरों ने लगभग 2 घंटे किया लेकिन सुराग नहीं मिला।दूसरे दिन सुबह एक टीम तालाब में खोजबीन करती रही
लेकिन सफलता नही मिलने पर दूसरे टीम ने लगभग 5 बजे काटो में फंसकर निकला। शव को सुरक्षित बाहर निकलकर कर पंचनामा कारवाही कर पुलिस ने पीएम के लिए रवाना किया। गोताखोरों की टीम ने लगभग से 28 घंटा के कड़ी मेहनत
के बाद कांटों एवं जाली को मदद से युवक के शव को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा जहाँ युवक को नाहाते देखा गया वहाँ से शव लगभग 50 फिट आगे मिली है!कलेक्टर राहुल देव पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं
प्रशासनिक अमलों ने घटना स्थल का मुवायना कर अधिकारीयो को निर्देशीत किए। इस अवसर एसडीओपी
श्री घृतलहरे, नायब तहसीलदार चन्द्रप्रकाश सोनी सहित अन्य
अधथिकारी कर्मचारी जुटे रहे। एसडीम अजीत पुजारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर युवक की तलाशी अभियान गोताखोर ने सफलतापूर्वक काम
किया जो कड़ी मेहनत के बाद शव बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि शव प्राप्त नहीं होते तो तालाब के पानी को भी खाली कर जा सकता था।