तुरमा में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का हो रहा सफल संचालन
लवन .छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का सफल संचालन ग्राम तुरमा में हो रहा है इस योजना के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं को प्रदान करने के लिए एवं स्वास्थ्य के सुदृड़ीकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा हाट बाजार में आये हुये लोगो को उपचार प्रदान कर दवाइयां वितरित की जाती है ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक हितेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को ग्राम पंचायत तुरमा में हाट बाजार का आयोजन होता जिसमे स्वास्थ्य विभाग की निर्धारित टीम वहाँ आये हुए लोगो को उपचार प्रदान करती है एवम गम्भीर रोगों की पहचान कर उन्हें उच्च संस्था के लिए रिफर किया जाता है ,स्वास्थ्य दलों के द्वारा यहाँ बीपी एवम शुगर की जांच,मलेरिया बुखार की जांच,हीमोग्लोबिन की जांच,एवम अन्य खून जाँच के साथ साथ नेत्र परीक्षण एवम समस्त संचारी व गैर संचारी रोगों की पहचान किया जाता हैं टीम के प्रमुख डॉ डिगेश्वर प्रसाद सेन फार्मासिस्ट नारायण पटेल,सेक्टर सुपरवाइजर मनीराम शांडिल्य , नेत्र सहायक अधिकारी ओमप्रकाश यादव,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक हितेन्द्र कुमार वर्मा , राकेश कुमार बंजारे सभी नियमित उपस्थिति देकर सेवाएं प्रदान कर रहे है