श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा 6 जनवरी से यंगिस्तान कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
भिलाई नगर । श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा 6 जनवरी से यंगिस्तान कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट दो चरणों में खेला जायेगा, जिसमें प्रथम चरण में क्वालीफाइंग राउंड व द्वितीय चरण में मुख्य लीग का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर समिति की ओर से सारी तैयारियां की जा चुकी हैं, प्रथम चरण में 15 जनवरी तक क्वालीफाइंग मैच का आयोजन खुर्सीपार, रिसाली एवं राधिका नगर में किया जाएगा। तत्पश्चात मुख्य लीग का आयोजन सेक्टर -1 क्रिकेट स्टेडियम में होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन 6 जनवरी को प्रातः 10 बजे रिसाली, 11 बजे राधिका नगर व 12 बजे खुर्सीपार में किया जायेगा ।
पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने बताया कि पूर्व में समिति द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है। आयोजन के माध्यम से समिति का मुख्य उद्देश्य इस्पात नगरी की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के प्रथम चरण में 6 जनवरी से 15 जनवरी तक तीन स्थानों में क्वालीफाइंग मैच का आयोजन होगा जिसके तहत श्रीराम चौक दशहरा मैदान, खुर्सीपार, दशहरा मैदान रिसाली एवं सुपेला थाने के पीछे राधिका नगर में मैच खेले जाएंगे। तत्पश्चात मुख्य लीग का आयोजन 17 जनवरी से सेक्टर -1 क्रिकेट स्टेडियम में किया जायेगा। टूर्नामेंट की विजेता टीम को 2 लाख व उपविजेता टीम को 1 लाख रूपए का पुरस्कार दिया जायेगा।
टूनमिंट के साथ आमजनों को किया जायेगा जागरूक समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने बताया कि टूर्नामेंट के साथ ही आमजनों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जायेगा। यह टूर्नामेंट “क्रिकेट फॉर कॉस” स्वस्थ भिलाई- स्वच्छ भिलाई के तहत आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत लोगों को समिति के संरक्षण में प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय द्वारा भिलाई नगर निगम क्षेत्र में चलाये गये 50 स्वच्छता सप्ताह से प्रेरणा लेकर भिलाई को एक बार फिर स्वच्छ शहर बनाने का आह्वान किया जायेगा।