April 2, 2025

वक्फ मसले की आंच अब संसद तक पहुँची, कल क्या होगा?

4493271-mpo

आखिर इस विधेयक के जरिये केंद्र की चुनावी हसरत पूरी हो पायेगी या नहीं इस मसले पर जनता दल ( एस) का क्या स्टैंड रहेगा जिसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के बयान ने कई कयासों को पैदा कर दिया है उन्होंने आगे यह भी बताया कि जब केंद्र की सरकार बुद्धवार को लोक सभा में इस महत्वपूर्ण विधेयक को रखेगी और इस पर उनकी पार्टी का क्या स्टैंड रहता है तभी वो कुछ बताने की स्थिति में होंगे . एनडीए के सभी दल इस मसले पर एकजुट हैं और विपक्ष चाहे कुछ भी कर ले , या फिर कुछ भी आरोप लगा ले इसके चलते एनडीए की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला : कुशवाहा

You may have missed