April 2, 2025

निगम जोन 7 नगर निवेश विभाग ने समता कालोनी मुख्य मार्ग में पांच दुकानों को पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण किया सीलबंद

IMG-20250401-WA0213

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार एवं जोन 7 जोन कमिश्नर श्री रमाकांत साहू के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे एवं नगर निवेश उपअभियंता सुश्री रूचिका मिश्रा की उपस्थिति में जोन 7 नगर निवेश विभाग की टीम ने जोन क्षेत्र के तहत समता कालोनी मुख्य मार्ग में 5 दुकानों बीकानेर स्वीट्स, गोली फास्ट फुड, अपना मार्ट, जुसी फैक्ट्री और पोहे वाला को पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सीलबंद करने की कार्यवाही की है।

You may have missed