April 3, 2025

नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग अध्यक्ष श्री मनोज वर्मा ने ली नगर निवेष अधिकारियों की बैठक 

IMG-20250401-WA0214

नगर निवेष शाखा केवल औपचारिक कार्यवाही के बजाए अब जमीनी स्तर पर सुधार और अनुषासन को लागू करेगी –

नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग अध्यक्ष श्री मनोज वर्मा ने ली नगर निवेष अधिकारियों की बैठक
जनप्रतिनिधियों से अपील कि जन्मदिन, स्वागत संदेष आदि के पोस्टर सार्वजनिक स्थलों विषेषकर स्मार्ट पोल पर ना लगायें

रायपुर – आज नगर निगम मुख्यालय में नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग अध्यक्ष श्री मनोज वर्मा ने नगर निवेष शाखा के अधिकारियों, अभियंताओं, योजनाकारों एवं कर्मचारियों की प्रथम परिचयात्मक बैठक ली एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी लेकर आवष्यक निर्देष अधिकारियों को दिये।
एमआईसी सदस्य ने नगर क्षेत्र में यातायात सुधार हेतु विस्तृत योजना बनाकर क्रियान्वयन प्रारंभ किये जाने, प्रमुख स्थानों पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने, अवैध निर्माण एवं प्लॉटिंग पर सख्त कार्यवाही करने केवल नोटिस जारी कर खानापूर्ति न करते हुए वास्तविक एवं कठोर कार्यवाही किये जाने, राजीनामा योग्य प्रकरणों का शीघ्र निपटारा किये जाने, शेष अवैध निर्माणों पर विधिसम्मत दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित किये जाने, नियमतिकरण के संबंध में नियमन योग्य प्रकरणों की पहचान कर शासन के टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग विभाग को विस्तृत प्रस्ताव शीघ्र भेजे जाने, अवैध प्लॉटिंग की भूमि का अधिग्रहण कर रजिस्ट्री शून्य किये जाने, शेष भूमि को नगर निगम के अधीन लेकर शहरी विकास कार्यों हेतु उपयोग किये जाने, बेचे गए प्लॉट के स्वामियों को विकास शुल्क की प्रतिपूर्ति किये जाने, यह कार्यवाही स्वागत विहार मॉडल के अनुसार किये जाने, कबाड़ी व्यापारियों द्वारा सड़क या शासकीय भूमि पर रखे गए सामान पर कार्यवाही किये जाने, कार वॉश व्यवसाय, यदि शासकीय भूमि या अतिक्रमण करते हुए चल रहा हो, तो उसे हटाये जाने, दुकानदारों को केवल शटर की सीमा तक ही सामग्री रखने की अनुमति हो और उल्लंघन की स्थिति में धारा 322 एवं 323 के अंतर्गत कार्रवाई की जाए।
एमआईसी सदस्य श्री मनोज वर्मा ने निर्देषित किया कि स्मार्ट पोल, शासकीय दीवारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अवैध पोस्टर, बैनर, स्टिकर लगाने पर संपत्ति विरुपण की नोटिस दी जाए एवं तीन से पाँच गुना तक जुर्माना वसूला जाए। स्मार्ट पोल के सौंदर्य को संरक्षित रखने हेतु कठोर निगरानी सहित दंडात्मक प्रावधान लागू किए जाएं। सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की गई है कि वे जन्मदिन, स्वागत संदेश आदि के पोस्टर सार्वजनिक स्थलों विशेषकर स्मार्ट पोल पर न लगाएँ। नागरिकों को नगर की स्वच्छता एवं सौंदर्य बनाए रखने हेतु प्रेरित किया जाये।
एमआईसी सदस्य श्री मनोज वर्मा ने स्पष्ट कहा कि नगर निवेश शाखा केवल औपचारिक कार्यवाही के बजाय अब जमीनी स्तर पर सुधार और अनुशासन को लागू करेगी। उन्होंने कहा शहर हमारा है, व्यवस्था और विकास हमारी जिम्मेदारी है। नगर को स्मार्ट और सुंदर बनाने का संकल्प हम सबका है।