ग्रीष्म ऋतु में तत्परता से काम में जुटे 80 स्वच्छता मित्रों का किया सम्मान

रायपुर शहर को स्वच्छ बनाए रखने में स्वच्छता मित्रों के अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें सम्मानित कर आभार व्यक्त किया गया। ग्रीष्म ऋतु में अथक प्रयासों से स्वच्छता कार्यों में जुटे रहने वाले ज़ोन-2 के लगभग 80 स्वच्छता मित्रों को वॉटर बॉटल भी भेंट की गईं।
यह सम्मान कार्य श्रीमती ज्योति खंडेलवाल एवं सहयोगियों की रोटरी क्लब संस्था के ‘इंटरैक्ट क्लब ऑफ रायपुर पिनेकल’ की ओर से किया गया। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर ज़ोन-2 के आयुक्त आर.के. डोंगरे और स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावन्या भी उपस्थित रहे। सभी सम्मानित स्वच्छता मित्रों ने संस्था व निगम अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।