निगम स्वास्थ्य अधिकारी ने कटोरा तालाब में पोहा पॉइंट पर गन्दगी फैलाने पर 5 हजार रूपये जुर्माना किया

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर राजधानी शहर रायपुर की सफाई व्यवस्था का प्रतिदिन नियमित अवलोकन करने निकल रही नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने आज सफाई व्यवस्था के अवलोकन के दौरान कटोरा तालाब में पोहा पॉइंट दुकान को गन्दगी फैलाने पर तत्काल सम्बंधित दुकान के संचालक पर 5 हजार रूपये का जुर्माना किया और उन्हें भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी दी. शहर में सफाई व्यवस्था को जनजागरण कर राजधानी के अनुरूप सुधारने गन्दगी फैलाने वाले दुकान दारों को चेतावनी देकर उन पर लगातार जुर्माना की कार्यवाही की जा रही है.