April 2, 2025

सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने जोन 2 पदेन अध्यक्ष का पदभार सम्हाला,महापौर’   पुरंदर मिश्रा,  देवजी भाई पटेल, रमेश ठाकुर, एमआईसी सदस्यों,विशिष्टजनों ने दी हार्दिक

IMG-20250401-WA0226

सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने जोन 2 पदेन अध्यक्ष का पदभार सम्हाला,महापौर’   पुरंदर मिश्रा,  देवजी भाई पटेल, रमेश ठाकुर, एमआईसी सदस्यों,विशिष्टजनों ने दी हार्दिक शुभकामनायें, 50 सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों का किया अभिनन्दन0

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने नगर निगम जोन 2 पदेन अध्यक्ष का पदभार सम्हाल लिया. महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर सहित पूर्व विधायक श्री देवजी भाई पटेल, छग राज्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष श्री मोहन एंटी, एमआईसी सदस्य सर्वश्री मनोज वर्मा, महेन्द्र खोडियार, अवतार भारती बागल, एमआईसी सदस्यों, वार्ड पार्षदों, पूर्व पार्षद श्री तिलक पटेल, श्री सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा, जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, सहायक अभियंता स्वच्छ भारत मिशन श्री योगेश कडु सहित विशिष्टजनों, गणमान्यजनों, आमजनों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने नगर निगम जोन 2 कार्यालय में पदेन अध्यक्ष का पदभार सम्हालने पर बुके प्रदत्त कर हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दीं. सभापति और जोन 2 पदेन अध्यक्ष श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने जोन अंतर्गत कार्यरत 50 सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों को श्रीफल, शाल और स्मृतिचिन्ह प्रदत्त कर उनका सम्मान करते हुए अभिनंदन किया.

You may have missed