रायपुर निगम के नवनियुक्त एमआईसी सदस्य अमर गिदवानी ने गुरू माँ का शुभाशीष लेकर सम्हाला पदभार,

रायपुर निगम के नवनियुक्त एमआईसी सदस्य अमर गिदवानी ने गुरू माँ का शुभाशीष लेकर सम्हाला पदभार, महापौर मीनल, पूर्व सभापति, पूर्व विधायक, एमआईसदस्य, पार्षदों, विशिष्टजनों, आमजनों ने दी हार्दिक शुभकामनायें
रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर की मेयर इन काउंसिल ( एमआईसी ) में नवनियुक्त भारसाधक सदस्य श्री अमर गिदवानी ने निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में नगर निगम सचिवालय द्वारा प्रथम तल पर प्रशासनिक कार्य हेतु आबंटित कक्ष क्रमांक 219 में श्री गणपति पूजन कर आचार्य द्वारा वैदिक मन्त्रोच्यार और सुमधुर शंख ध्वनि सहित गुरू माँ का शुभाशीष प्राप्त कर अपना पदभार सम्हाल लिया. महापौर श्रीमती मीनल चौबे सहित एमआईसी सदस्य श्री मनोज वर्मा, पूर्व विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, पूर्व सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा,रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर, नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदगणों, पूर्व पार्षद श्री प्रेम बिरनानी, विशिष्टजनों, गणमान्यजनों, आमजनों, महिलाओं, नवयुवकों, नगर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों ने नवनियुक्त एमआईसी सदस्य श्री अमर गिदवानी को पदभार सम्हालने पर बुके प्रदत्त कर और फूलमालाओं से लादकर हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दीं.