April 2, 2025

जनजागृति और जागरूकता के लिए द्वार-द्वार जगा रहे स्वच्छता की अलख

IMG-20250401-WA0222

 

नगर निगम रायपुर द्वारा ज़ोन-6 के चंद्रशेखर आजाद वार्ड-60 के माथापारा क्षेत्र में जनजागृति और जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत घर-घर, दुकान और मोहल्लों में जाकर स्वच्छता के संदेश देकर जनता में स्वच्छता की अलख जगाई गई। उन्हें गीला व सूखा कचरा पृथक करने, कहीं भी कचरा ना फेंकने आदि के बारे में पंपलेट बांटकर और मौखिक रूप से जागरूक किया गया। उन्हें स्वच्छता की आदतें ना अपनाने पर जुर्माने और सहायता हेतु टोल-फ्री नंबर के बारे में भी जानकारी दी गई।

You may have missed