सर्व हिन्दु समाज द्वारा निकाली गईं भव्य शोभायात्रा

मुंगेली – हिन्दु नववर्ष के अवसर पर सर्व हिन्दु समाज द्वारा भव्य रैली निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्ग,बडा बाजार,सिंधी कालोनी,पडाव चौक,बालानी चौक,गोल बाजार से होते हुए पुराना बस स्टैण्ड पहुची, जहा रैली का समापन हुआ । नगर भ्रमण के दौरान लोगो ने रैली का भव्य स्वागत किया । जगह जगह स्वागत एवं पानी वितरण की व्यवस्था की गई थी।
गौरतलब हो कि विक्रम संवत 2085 हिन्दु नव वर्ष एवं नवरात्र के अवसर पर सर्व हिन्दु समाज ने विशाल रैली का आयोजन किया जो स्थानीय रेस्ट हाउस मैदान से प्रारंभ हुई, और नगर के मुख्य चौक चौराहो से होते हुए पुराना बस स्टैण्ड में समाप्त हुई । इस दौरान नगर वासियों सहित आस पास के क्षेत्रो से बडी संख्या में आये लोग सहित मातृशिक्तियों ने भी हिस्सा लिया और रैली को सफल बनाया । रैली में झांकी के साथ साथ उज्जैन से आये कलाकारो के दल ने लोगो का मन मोह लिया ।
कांग्रेस कमेटी ने किया स्वागत – कांग्रेस कमेटी द्वारा हिन्दु नवर्ष के उपलक्ष्य पर निकाली गई रैली का पुल पारा जिला/शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा संजीत बनर्जी, थानेश्वर साहू,आत्मा िंसह क्षत्रिय,श्याम जायसवाल, दिलीप बंजारा, अरविंद वैष्णव, संजय यादव, अभिलाष सिहं, नवनीत शुक्ला, लोक राम साहू, संजय जयसवाल जित्तु श्रीवास्तव,सुरेन्द्र साहू, नारद देवांगन, श्रवण सोनकर, राहुल यादव,नीरज यादव, विष्णु खाण्डे सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें ।